आँखों में जल रहा है प बुझता नहीं धुआँ उठता तो है घटा सा बरसता नहीं धुआँ पलकों के ढाँपने से भी रुकता नहीं धुआँ कितनी उँड…
एक पर्वाज़ दिखाई दी है तेरी आवाज़ सुनाई दी है सिर्फ़ इक सफ़्हा पलट कर उस ने सारी बातों की सफ़ाई दी है फिर वहीं लौट के…
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते जिस की आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिक…
दर्द हल्का है साँस भारी है जिए जाने की रस्म जारी है आप के ब'अद हर घड़ी हम ने आप के साथ ही गुज़ारी है रात को चाँदन…
कोई फ़रियाद तिरे दिल में दबी हो जैसे तू ने आँखों से कोई बात कही हो जैसे जागते जागते इक उम्र कटी हो जैसे जान बाक़ी है मग…
आइना देख के बोले ये सँवरने वाले अब तो बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले देख के तुम को होश में आना भूल गए याद रहे तुम और ज़मा…
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज…
तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ ये मौसम भी बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ मुझे ग़म है कि मैं ने ज़िंदगी में कुछ नही…
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है जिस्म की बात नहीं थी उन के दिल तक…
झूम के जब रिंदों ने पिला दी शैख़ ने चुपके चुपके दुआ दी एक कमी थी ताज-महल में मैं ने तिरी तस्वीर लगा दी आप ने झूटा वा…
-------------------- खुदा हमको ऐसी खुदाई ना दे कि अपने सिवा कुछ दिखाई ना दे हँसो आज इतना कि इस शोर में सलाह के सिवा क…
----------------------------- कोई ये कैसे बता ये के वो तन्हा क्यों है ? वो जो अपना था वोही और किसी का क्यों है ? यही …
-------------------- ले उड़ा फिर कोई ख़याल हमें साक़िया साक़िया सँभाल हमें रो रहे हैं कि एक आदत है वर्ना इतना नहीं मल…
--------------------------------------- फिर उसी रहगुज़ार पर शायद हम कभी मिल सकें मगर शायद जिन के हम मुंतज़िर रहे उन क…
Social Plugin