आइना देख के बोले ये सँवरने वाले | Written by : निदा फ़ाज़ली | Singer: Jagjit Singh and Asha Bhosle | Free Hindi Songs Lyrics by Lyrics World | Sandeep Kr Singh



आइना देख के बोले ये सँवरने वाले
अब तो बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले


देख के तुम को होश में आना भूल गए
याद रहे तुम और ज़माना भूल गए

जब सामने तुम आ जाते हो
क्या जानिए क्या हो जाता है

कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है
क्या जानिए क्या हो जाता है


चाहा था ये कहेंगे
सोचा था वो कहेंगे

आए वो सामने तो कुछ भी न कह सके
बस देखा किए उन्हें हम


देख कर तुम को यक़ीं होता है
कोई इतना भी हसीं होता है

देख पाते हैं कहाँ हम तुम को
दिल कहीं होश कहीं होता है

जब सामने तुम


आ कर चले न जाना ऐसे नहीं सताना
दे कर हँसी लबों को आँखों को मत रुलाना

देना न बे-क़रारी दिल का क़रार बन के
यादों में खो न जाना तुम इंतिज़ार बन के


भूल कर तुम को न जी पाएँगे
साथ तुम होगी जहाँ जाएँगे

हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आएँगे

जब सामने तुम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ