ढूंड ला उसे ढूंड ला उसे | Heartbroken Best Song | India Ke Gaane | Best Love Song | Lyrics and Video Song

 ढूंड ला उसे ढूंड ला उसे 


Lyrics - Sandeep Singh

Music - Sandeep Singh

(अंतरा 1)
सन्नाटों में खोया है दिल ये मेरा,
वो चेहरा कहाँ, वो सपना कहाँ…
हवाओं में उसकी ख़ुशबू तो है,
पर मिलने की राहें हैं अब तक वहाँ…

-------------------------
(मुखड़ा / कोरस)
ढूँढ ला उसे, ढूँढ ला…
वो जो धड़कनों में बसा,
ढूँढ ला उसे, ढूँढ ला…
जो अधूरी कहानी का हिस्सा था…

---------------------------
(अंतरा 2)
बारिश में वो हँसती थी यूँ,
जैसे हर बूंद में जादू हो…
चाँदनी में वो झिलमिलाए,
जैसे रातों की आरज़ू हो…

---------------------------------
(मुखड़ा / कोरस)
ढूँढ ला उसे, ढूँढ ला…
वो जो सांसों में घुला,
ढूँढ ला उसे, ढूँढ ला…
जो खामोश लम्हों में बोला था…

---------------------------------
(ब्रिज)
शायद किसी मोड़ पर मिल जाए वो,
किसी पुराने गीत की धुन में…
शायद कोई मुस्कान कह दे तुझे,
“मैं यहीं थी तेरे संग उस जुनून में…”

---------------------------------
(अंतिम मुखड़ा)
ढूँढ ला उसे, ढूँढ ला…
वो जो वक़्त के पार गया,
ढूँढ ला उसे, ढूँढ ला…
जो दिल में हमेशा रहा…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ