प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है | Written By हस्तीमल हस्ती | Singer - Jagjit Singh | Jagjit Singh Gazals Free Lyrics | Lyrics world by Sandeep Kr Singh



प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है


जिस्म की बात नहीं थी उन के दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है


गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है


हम ने इलाज-ए-ज़ख़्म-ए-दिल तो ढूँड लिया लेकिन
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ