दर्द हल्का है साँस भारी है | Written By Gulzar | Singer: Jagjit Singh | Gazal Lyrics of Gulzar | Hindi Gazal Lyrics by Lyrics World

 




दर्द हल्का है साँस भारी है
जिए जाने की रस्म जारी है


आप के ब'अद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है

रात को चाँदनी तो ओढ़ा दो
दिन की चादर अभी उतारी है

शाख़ पर कोई क़हक़हा तो खिले
कैसी चुप सी चमन पे तारी है

कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है

----------------------
Dard Halka Hai · Jagjit Singh 
The Voice From Beyond 
℗ 2013 Universal Music India Pvt. Ltd., 
Under Exclusive License from Chitra Singh to Universal Music India Pvt. Ltd. 
Released on: 2013-01-01 
Producer: Chitra Singh Composer 
Lyricist: Gulzar 
Composer: Jagjit Singh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ