तेरी आंखों में अब वो बात | Love Song By India Ke Gane Sandeep Singh




 तेरी आंखों में अब वो बात
नहीं बातों में भी पहले जैसा साथ
नहीं हस्ती थी जो मेरे स बहारों
सी अब तू बदली क्यों सर्द रात
सी अब वक्त नहीं मेरे लिए तेरे
पास बदल गया क्या तेरा दिल या
खास कहां गई वो हंसी की
मित्रास क्यों दूर होकर रह गई तू
उदास सपनों का था जो एक जहां जहां
वो खो गया अब जैसे हुद
हू तेरी मुस्कान में क्यों ये
फासला तेरी खामोशी में अी क्या है
मामला अब वक्त नहीं मेरे लिए तेरे
पास बदल गया क्या तेरा दिल जा
खास कहां गई वो हंसी की मिठास
क्यों दूर होकर ले गई तू
उदास यादें भी अब याद नहीं
आती तेरी बातें अब सराब हो
जाती पलकों पर सपनों का अब
झोखा तेरा वादा भी क्यों लगा झूठा
है मोहब्बत थी जो वो रात
नहीं तू ही थी मेरा चांद अब वो साथ
नहीं कहते थे तुम हम हम ना होंगे जुदा अब
क्यों यह
लगता मायूस है खुदा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ