ये बता दे मुझे - Ye Bata De Mujhe (Jagjit Singh, Chitra Singh, Saath Saath)
Movie/Album: साथ साथ (1982)
Music By: कुलदीप सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह
ये बता दे मुझे ज़िन्दगीप्यार की राह के हमसफ़र, किस तरह बन गये अजनबीये बता दे मुझे ज़िन्दगीफूल क्यों सारे मुरझा गये, किस लिये बुझ गयी चाँदनीये बता दे मुझे ज़िन्दगी...
कल जो बाहों में थी और निगाहों में थी
अब वो गर्मी कहाँ खो गयी
ना वो अंदाज़ है, ना वो आवाज़ है
अब वो नर्मी कहाँ खो गयी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी...
बेवफ़ा तुम नहीं, बेवफ़ा हम नहीं
फिर वो जज़बात क्यूँ सो गये
प्यार तुमको भी है, प्यार हमको भी है
फ़ासले फिर ये क्यों हो गये
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी...
0 टिप्पणियाँ
Thanks For commenting