अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको Jagjit Singh Hit Gazals - Gazal Lyrics by Sandeep Singh


 अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको


अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको,

मैं हूँ तेरा तो नसीब अपना बना ले मुझको।


मुझसे तू पूछने आया है वफ़ा के माने,
ये तेरी सादा-दिली मार ना डाले मुझको।


ख़ुद को मैं बाँट ना डालूँ कहीं दामन-दामन
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको।


बादा फिर बादा है मैं ज़हर भी पी जाऊँ ‘क़तील’
शर्त ये है कोई बाहों में सम्भाले मुझको।


-----------------------------------------------------------

Song information is given below

Song: Apne Hathon Ki Lakeeron Mein Basale Mujhko 

Artist: Jagjit Singh Music 

Director: Jagjit Singh 

Lyricist: Qateel 

Language: Hindi 

abel :: Saregama India Ltd.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ