ये है आब-ए-रवाँ न ठहरेगा - आबिद अदीब | Hindi Gazals Lyrics by Lyrics World | Sandeep Singh Blog

ये है आब-ए-रवाँ न ठहरेगा - आबिद अदीब | Hindi Gazals Lyrics by Lyrics World | Sandeep Singh Blog

ये है आब-ए-रवाँ न ठहरेगा
उम्र का कारवाँ न ठहरेगा


छोड़ दी है जगह सुतूनों ने
सर पे अब साएबाँ न ठहरेगा


रेत पर है असर हवाओं का
कोई नाम-ओ-निशाँ न ठहरेगा


हर क़दम जो तुम्हारी सम्त उठा
सई-ए-राएगाँ न ठहरेगा


मरहला आ गया तसादुम का
फ़ासला दरमियाँ न ठहरेगा


दिल का सौदा है कार-ए-दिल-दाराँ
फ़र्क़-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ न ठहरेगा


क्यों सुनाते हो सब को हाल अपना
हर कोई राज़दाँ न ठहरेगा


छोड़ देगी ज़मीन मेहवर को
मुस्तक़िल आसमाँ न ठहरेगा


अपनी आँखों में आज उसे भर लो
देर तक ये समाँ न ठहरेगा


जुज़ तेरी महफ़िलों के और कहीं
'आबिद'-ए-ना-तवाँ ठहरे ठहरेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ