तुम्हारी अंजुमन से उठके दीवाने कहाँ जाते | Chitra Singh Gazal and Lyrics in Hindi | Gazals Blog by Sandeep Singh

 


तुम्हारी अंजुमन से उठके दीवाने कहाँ जाते

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

तुम्हारी अंजुमन से उठके दीवाने कहाँ जाते,

जो वाबस्ता हुए तुमसे वो अफ़साने कहाँ जाते,


तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादाख़ाने की,
तुम आँखों से पिला देते तो पैमानें कहाँ जाते,

चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी,
वगरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते,

निकल कर दैरो काबा से अगर मिलता ना मैख़ाना,
तो ठुकराये हुये इन्सान ख़ुदा जाने कहाँ जाते.

-----------------------------------------------------------------------------------------------

Listen to one of the Melodious Romantic Ghazal Song of Chitra Singh from the Album "Shaam E Ghazal" 

Song :- Tumhari Anjuman Se Uth Ke Deewane Kahan Jate 

Artist :- Chitra Singh 

Music Director :- Jagjit Singh 

Lyricist :- Qateel Shifai 

Melancholy Theme :- Philosophical 

Label :: Saregama India Ltd


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ