तारीफ़ उस ख़ुदा की - Tareef Us Khuda Ki (Jagjit Singh, Chitra Singh, Ghazal) - Hindi Lyrics and Video

 तारीफ़ उस ख़ुदा की - Tareef Us Khuda Ki (Jagjit Singh, Chitra Singh, Ghazal)

Movie/Album: चिराग (1993)

Music By: जगजीत सिंह

Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह




तारीफ़ उस ख़ुदा की, जिस ने जहां बनाया

कैसी ज़मीं बनाई, क्या आसमां बनाया

तारीफ़ उस ख़ुदा की


मिट्टी से बेल बूटे क्या खुशनुमा उगाए

पहना के सब्ज़ खिल्लत उनको जवाँ बनाया

तारीफ़ उस ख़ुदा की...


सूरज से हमने पाई गर्मी भी रौशनी भी

क्या खूब चश्मा तूने ऐ महरबां बनाया

तारीफ़ उस ख़ुदा की...


हर चीज़ से है उसकी कारीगरी टपकती

ये कारखाना तूने कब रायगाँ बनाया

तारीफ़ उस ख़ुदा की...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ