तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ - Jagjit Singh Gazals Lyrics in Hindi and Video Song

 

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ - Jagjit Singh Gazals Lyrics in Hindi and Video Song 






तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ, 

ये मौसम ही बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से काम की बातें

बला हर एक टल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ